उदयपुरवाटी: क्षेत्र के जोधपुरा गांव में सोमवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक नीरज पर अचानक पैंथर ने हमला कर दिया। युवक की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पैंथर को भगाया और नीरज को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल
हमले में घायल नीरज को परिजनों ने तुरंत नीमकाथाना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों ने राहत की सांस ली कि हादसा बड़ा नहीं हुआ।
मादा पैंथर और बच्चों की मूवमेंट से दहशत
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से गांव के आबादी क्षेत्र के पास एक मादा पैंथर और उसके बच्चे देखे जा रहे हैं। इस मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और बच्चे घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।
वन विभाग की टीम मौके पर रवाना
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुरवाटी रेंजर धर्मवीर मील के नेतृत्व में वन विभाग की टीम जोधपुरा के लिए रवाना हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि पैंथर और उसके बच्चों को जल्द पकड़कर सुरक्षित क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए, ताकि गांव में दोबारा ऐसी घटना न हो।