चिड़ावा: शिक्षा और लोकतंत्र का अद्भुत संगम पीएम श्री राजकला रा बा उच्च मा वि चिड़ावा में देखने को मिला। विद्यालय ने “बस्ता मुक्त दिवस” के अवसर पर बाल संसद का गठन किया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारियां संभालीं। इस अवसर पर आयोजित कला उत्सव-2025 और खेलकूद प्रतियोगिताओं ने बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मंच दिया।
बाल संसद का गठन के साथ हुआ शपथ ग्रहण
प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज दाधीच ने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। बाल संसद में मानसी को प्रधानमंत्री चुना गया। शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी लक्ष्या को दी गई, वहीं स्वच्छता और बागवानी मंत्री का पद संजना ने संभाला। जल एवं कृषि मंत्री के रूप में प्राची का चयन हुआ। कोमल को खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री और जिया पायल को अनुशासन एवं सुरक्षा मंत्री नियुक्त किया गया। उप मंत्री पद पर खुशी, अंकिता, पूनम, सृष्टि, विशाखा, वर्षा, देवांशी सहित कई छात्राओं ने जिम्मेदारी संभाली।
कला उत्सव और खेलकूद प्रतियोगिता हुई
बाल संसद गठन के बाद विद्यालय में “कला उत्सव -2025” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता, बाल सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंच पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा देखने लायक रही।

इनका रहा सहयोग और सहभागिता
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सदस्यों मुरारी लाल, महेंद्र, घीसाराम रसोड़ा, सुनील शर्मा, राजेश जांगिड़, बलराम, संजय महला, रोहिताश्व, मनोज सैनी, चेतराम, सचिन गर्वा, राकेश सैनी, कुलदीप झाझड़िया, श्रीमती अनिल, सुनीता, सपना, ममता, रामकला, मुकेश, सुमन, प्रेमलता और माया का विशेष सहयोग रहा।