नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 20 साल के लंबे करियर में उन्होंने 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए मुकाबले और 71 T20 खेले। पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनके लिए गर्व का विषय रहा।
पुजारा ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 20 साल के लंबे करियर में उन्होंने 278 फर्स्ट क्लास मैच, 130 लिस्ट ए मुकाबले और 71 T20 खेले। पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि भारत की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनके लिए गर्व का विषय रहा।
करियर की शुरुआत और अंत
सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने 2005 में विदर्भ के खिलाफ पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था। दिलचस्प बात यह है कि उनका आखिरी मैच भी फर्स्ट क्लास के तौर पर फरवरी 2025 में गुजरात के खिलाफ ही रहा। लिस्ट ए में उन्होंने 2006 में कदम रखा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से किया।
टेस्ट क्रिकेट का भरोसेमंद चेहरा
पुजारा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई पहचान दी। 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 19 शतक और 7000 से ज्यादा रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 रन रहा। वह भारत के लिए दीवार की तरह खड़े होकर कई ऐतिहासिक जीतों के गवाह बने।
वनडे और T20 करियर
वनडे क्रिकेट में पुजारा का सफर छोटा रहा। उन्होंने केवल 5 वनडे खेले, जिसमें 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में डेब्यू किया था। वहीं T20 में उनका प्रदर्शन सीमित रहा, लेकिन 71 मुकाबलों में उन्होंने 1556 रन बनाए और एक शतक भी लगाया।
पुजारा के करियर की झलक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: 278 मैच, 21301 रन, 66 शतक
लिस्ट ए क्रिकेट: 130 मैच, 5759 रन, 16 शतक
T20 क्रिकेट: 71 मैच, 1556 रन, 1 शतक
टेस्ट क्रिकेट: 103 मैच, 19 शतक, 7200+ रन
भावुक विदाई संदेश
चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, “हर अच्छी चीज का एक अंत होता है। अब मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से रिटायर होने का फैसला किया है। भारत की जर्सी पहनना और टीम का हिस्सा होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गर्व है।”