किठाना: राजस्थान नाथ समाज की झुंझुनू जिला इकाई के पदाधिकारियों ने शनिवार को पिलानी विधायक पितराम सिंह काला को किठाना में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अनैतिक और ग़लत काम के लिए गोरख धंधा शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
विधायक काला को सौंपे ज्ञापन में नाथ समुदाय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गुरू गोरखनाथ हमारे समाज के ईष्ट देव थे। उनकी लीलाएं अलौकिक थीं, जिनकी कल्पना साधारण इंसान कर भी नहीं सकता। यहां तक कि मृत मनुष्य को भी जीवित करने की सिद्धि उनके पास थी। और इसे ही तब गोरख धंधा कहा जाता था।
ज्ञापन में कहा गया है कि आजकल अनैतिक और अवैधानिक काम के लिए लोग धड़ल्ले से गोरख धंधा शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। नाथ समाज ने इसे गलत बताते हुए गोरख धंधा शब्द के अनावश्यक उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
विधायक पितराम सिंह काला ने नाथ समाज के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठायेंगे तथा सरकार से इस पर रोक लगाने का आग्रह करेंगे जिससे कि समाज की भावनाएं आहत ना हों।
विधायक काला को ज्ञापन देने वालों में राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश संयोजक धर्मपाल योगी किठाना, जिलाध्यक्ष बेणी प्रसाद योगी, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार योगी, ब्रजलाल योगी, सत्यवीर सिंह योगी, बनवारी लाल गुढ़ा, रामगोपाल खुडाना, विश्वंभर योगी, रामचंद्र योगी, रतीराम योगी, पंकज धनखड़, हीरेन्द्र धनखड़, उम्मेद सिंह धनखड़, सुमेर सिंह पीटीआई एवं अन्य लोग शामिल थे।