पिलानी: लोहारू-पिलानी रोड पर बने नए ओवरब्रिज पर शुक्रवार शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो कारों की आमने-सामने टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब लोहारू निवासी कुछ युवक कार में मोबाइल पर रील बना रहे थे। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोहारू-पिलानी रोड पर मंजर दहला देने वाला
शुक्रवार शाम करीब 6 बजे लोहारू-पिलानी ओवरब्रिज पर दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घायल युवकों की पहचान
पिलानी निवासी संजय कुमार अपनी कार से लौट रहे थे तभी सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। दूसरी कार में लोहारू निवासी विजय, रामबीर, जगदीश और नरेश सवार थे। इनमें विजय और रामबीर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें भिवानी रेफर किया गया है।
हादसे का कारण – मोबाइल पर रील बना रहे थे
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोहारू निवासी युवक गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर रील बना रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जरनैल सिंह और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।