झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा कस्बे में रंगदारी और मारपीट के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर प्रीतम उर्फ ढिल्लू और उसके साथी दीपेन्द्र सिंह उर्फ हुडा की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने आमजन से आरोपियों की जानकारी देने की अपील की है।
चिड़ावा के रामकुमार राव किराना स्टोर के मालिक ने 25 फरवरी को रिपोर्ट दी कि 24 फरवरी की शाम को उनके भतीजे पवन राव को मोबाइल नंबर 8209151580 से कॉल कर ₹2 लाख की रंगदारी मांगी गई। कॉल करने वाले ने खुद को प्रीतम उर्फ ढिल्लू जाट निवासी स्वामी सेही बताया।
इसके बाद दुकान पर आरोपी का साथी दीपेन्द्र सिंह उर्फ हुडा शेखावत निवासी बलौदा पहुंचा और रंगदारी मांगी। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने दुकान में घुसकर सरियों और रोड से तोड़फोड़ की तथा जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी विकास धींधवाल और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर के सुपरविजन में विशेष टीम बनाई गई।
लेकिन दोनों आरोपी फरार हैं और लगातार ठिकाने बदल रहे हैं। इस पर पुलिस ने प्रीतम उर्फ ढिल्लू पर ₹5000 और दीपेन्द्र उर्फ हुडा पर ₹2000 का इनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
प्रीतम उर्फ ढिल्लू पर मंड्रेला, सूरजगढ़ और हमीरवास थानों में लूट, हमला, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दीपेन्द्र सिंह उर्फ हुडा पर भी सूरजगढ़ थाने में मारपीट, हत्या के प्रयास और एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज है।
पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले का नाम और पहचान गुप्त रखी जाएगी। पारितोषिक वितरण का निर्णय पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं करेंगे।