झुंझुनूं: जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कुमावास गांव में कुत्तों को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी श्योचंद बावरिया ने टोपीदार बंदूक से फायर कर 3-4 आवारा कुत्तों की जान ले ली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक भी जब्त कर ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के दौरान हेडकांस्टेबल शुभकरण ने गांव में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई। जांच में सामने आया कि गांव के आवारा कुत्ते भेड़-बकरियों को खा रहे थे। इससे परेशान होकर डुमरा निवासी श्योचंद बावरिया पुत्र सुरजाराम ने 2 अगस्त 2025 को कुमावास गांव में टोपीदार बंदूक से फायर कर कई कुत्तों को मार दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
18 अगस्त 2025 को पुलिस ने आरोपी श्योचंद बावरिया को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई थाना प्रभारी सुगन सिंह के निर्देशन में की गई। टीम ने आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त टोपीदार बंदूक भी जब्त की।