झुंझुनूं, 18 अगस्त: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आने वाला है। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय झुंझुनूं द्वारा 21 अगस्त 2025 को सुबह 10:30 बजे से एक दिवसीय विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में दिल्ली, गुरुग्राम, भिवाड़ी, मानेसर और अलवर की प्रसिद्ध निजी कंपनियां और सिक्योरिटी कंपनियां भाग लेंगी और इंटरव्यू लेकर युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएंगी।
10वीं से स्नातक तक के युवा होंगे शामिल
सहायक निदेशक दयानंद यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण और कार्य करने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान चयनित युवाओं को मौके पर ही जॉब ऑफर दिए जाएंगे।
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी
इस रोजगार मेले में केवल प्राइवेट नौकरियां ही नहीं, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से चलाई जा रही ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।
दस्तावेज़ और आवश्यक जानकारी
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपना शैक्षणिक दस्तावेज, उनकी फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज की दो फोटो लेकर 21 अगस्त की सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय झुंझुनूं में पहुंचना होगा। इसके बाद मौके पर ही इंटरव्यू देकर नौकरी पाने का मौका मिलेगा।