पिलानी: ब्लॉक के बदनगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंबे समय से भवन समस्या से जूझ रहा था। यहां 12वीं तक की कक्षाएं सिर्फ 3-4 कमरों में संचालित हो रही थीं। इनमें से दो कक्ष इतने जर्जर हो चुके हैं कि उन्हें कंडम घोषित कर दिया गया।
गांव के समाजसेवी और भामाशाह विनोद शर्मा ने सोमवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलकर यह समस्या उनके सामने रखी। शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और पढ़ाई दोनों के लिए यह बेहद जरूरी है कि तुरंत 4 से 5 नए कक्षा-कक्ष बनाए जाएं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि बदनगढ़ विद्यालय में नए कक्षा-कक्षों का निर्माण शीघ्र ही नियमानुसार स्वीकृत किया जाएगा। विनोद शर्मा ने इसके लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलेगा।