झुंझुनूं: जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपने ही पिता की हत्या करने वाले आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मामला 10 अगस्त का है, जब घरेलू विवाद के दौरान राकेश ने अपने पिता सुमेर सिंह के सिर पर लोहे की एंगल से हमला कर दिया। गंभीर हालत में सुमेर सिंह को पहले झुंझुनूं बीडीके अस्पताल और फिर जयपुर एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, राकेश कुमार और उसके पिता सुमेर सिंह के बीच आपसी कहा-सुनी हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर राकेश ने लोहे की एंगल से वार किया, जिससे सुमेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटे के हमले से पीड़ित को परिजनों ने पहले सिंघाना अस्पताल पहुंचाया और बाद में रेफर किया गया। लेकिन कई दिनों तक इलाज के बावजूद 16 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृत बुहाना के पुलिस उप अधीक्षक नोपाराम भाकर की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को उसके ठिकाने से दबोच लिया। वर्तमान में उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार की उम्र 39 वर्ष है और वह सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव घरडाना कलां का निवासी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।