झुंझुनूं 8 जुलाई 2025: राजस्थान सरकार में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के जन्मदिवस पर जिले से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जयपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचे और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल तथा राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य पवन मावंडिया ने केक और मिठाई खिलाकर मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाएं पहनाकर और शॉल भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। जन्मदिवस पर मिले स्नेह और सम्मान को लेकर झाबर सिंह खर्रा ने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनसेवा और विकास ही उनकी प्राथमिकता है तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के विकास को नई दिशा दी जाएगी।
मंत्री खर्रा के जन्मदिन के अवसर पर जयपुर निवास पर उमड़े कार्यकर्ताओं के इस उत्साह को राजनीतिक सक्रियता और संगठनात्मक जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। झुंझुनूं जिले सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए उनके प्रति समर्थन जाहिर किया।
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि मंत्री के नेतृत्व में नगरीय विकास के कार्यों को गति मिलेगी और प्रदेश के शहरों में बुनियादी सुविधाओं के स्तर में सुधार होगा। आयोजन को लेकर पूरे दिन मंत्री निवास पर रौनक बनी रही।