झुंझुनूं: रविवार को विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में और ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के सहयोग से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हॉल में सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 के अंतर्गत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं (सीबीएसई व राजस्थान बोर्ड) में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 325 विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, स्वागत, विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन, प्रमाणपत्र वितरण, मीडिया समन्वय और जलपान जैसे कार्यों के लिए अलग-अलग टीमें जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
इस समारोह की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’ उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, दिल्ली से पूर्व राजनयिक राजीव शर्मा, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हरिप्रसाद शर्मा, सीनियर आईपीएस योगेश दाधीच और वरिष्ठ आरएएस जगदीश प्रसाद गोड़ शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विद्यार्थियों को उनके नाम, विद्यालय और परीक्षा परिणाम के आधार पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र, मैडल, विप्र फाउंडेशन की टी-शर्ट, कैप, बैज और दुपट्टा पहनाकर सार्वजनिक सम्मान दिया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए हाल ही में आयोजित एक तैयारी बैठक में समाज के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
इस बैठक में प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डुमोली, जिला महामंत्री रामगोपाल महमिया, सप्तर्षि महा मंडल अध्यक्ष हरिकिशन शुक्ला, एडवोकेट सुशील जोशी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश सहल, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, नगर अध्यक्ष हरिसूदन पांडे, लीलाधर पुरोहित, अशोक जोशी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, विकास पुरोहित, अवध नंदन पांडे और रमेश चौमाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उमाशंकर महमिया ने बताया कि यह सम्मान समारोह न केवल मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का माध्यम है, बल्कि नई पीढ़ी को शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों के प्रति जागरूक करने की दिशा में समाज की एक सकारात्मक पहल भी है। यह आयोजन ब्राह्मण समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।