चिड़ावा, 13 जून 2025: उप जिला अस्पताल चिड़ावा में शुक्रवार को डॉक्टर संदीप जांगिड़ ने प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) का पदभार संभाल लिया। उन्होंने सादगीपूर्ण माहौल में कार्यभार ग्रहण किया। किसी प्रकार का स्वागत समारोह या औपचारिक आयोजन नहीं किया गया, बल्कि डॉक्टर जांगिड़ ने सामान्य रूप से चिकित्सकीय जिम्मेदारियां लेना प्रारंभ कर दिया।

नए पीएमओ के रूप में कार्यभार संभालने के बाद डॉक्टर जांगिड़ ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों, स्टाफ तथा मरीजों से संवाद भी किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सा व्यवस्थाओं, उपकरणों और दवाओं की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक सुधारों पर भी विचार व्यक्त किया।
डॉक्टर जांगिड़ ने कहा कि उनका उद्देश्य अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाना और मरीजों को समय पर सुलभ इलाज मुहैया कराना रहेगा। उन्होंने साफ-सफाई, समयबद्ध इलाज और अस्पताल में अनुशासन बनाए रखने को प्राथमिकता देने की बात कही।

स्थानीय चिकित्सा समुदाय और नागरिकों ने नए पीएमओ से उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में उप जिला अस्पताल की सेवाएं और अधिक प्रभावशाली व जनहितकारी होंगी। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से अस्पताल में प्रशासनिक स्थिरता को लेकर चिंताएं व्यक्त की जा रही थीं, जिन्हें दूर करने की दिशा में यह नियुक्ति एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
डॉक्टर संदीप जांगिड़ की पहचान एक अनुशासित और मरीजों के प्रति संवेदनशील चिकित्सक के रूप में रही है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि उनके नेतृत्व में चिड़ावा उप जिला अस्पताल कैसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचता है।