अलवर, राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सरस डेयरी परिसर में आयोजित “श्वेत क्रांति 2.0 एवं अलवर संघ दुग्ध दिवस” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य में दुग्ध उत्पादन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में नई पहल की घोषणा की। उन्होंने इसे “दूध क्रांति का नया अध्याय” बताते हुए कहा कि शुरुआत अलवर से हो रही है, लेकिन इसका लाभ पूरे प्रदेश के किसानों और महिलाओं को मिलेगा।
500 लीटर से 1 लाख लीटर तक पहुंची अलवर डेयरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय अलवर डेयरी की शुरुआत मात्र 500 लीटर दूध से हुई थी, जबकि आज 31 हजार समितियों के माध्यम से प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध की खरीद हो रही है। उन्होंने कहा, “इससे एक ओर जहां किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है, वहीं महिलाओं को भी स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं।” उन्होंने इस अवसर को “ग्राम्य समृद्धि की दिशा में बड़ा कदम” बताया।

“पेपर लीक करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा”
मुख्यमंत्री ने पेपर लीक के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, “अब तक 300 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “कांग्रेस के नेता सिर्फ ट्वीट करते हैं, जबकि हम जमीन पर काम कर रहे हैं।”
करोड़ों के एमओयू, 2027 तक दिन में बिजली
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि राज्य सरकार ने उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये के एमओयू किए हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने वादा किया कि, “2027 तक हर किसान को दिन में बिजली मिलेगी।” उन्होंने कहा कि गांवों में बिजली के फीडर बदले जा रहे हैं और किसानों को ऋण देने की प्रक्रिया तेज की गई है।
“डबल इंजन सरकार किसानों के लिए कर रही पानी की व्यवस्था”
भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्वेत क्रांति से किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि “राजस्थान के किसानों को पानी की सख्त जरूरत है और हमारी डबल इंजन की सरकार इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।” उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस के राज में जनता को सिर्फ लूटा गया।”

सरकार देगी हर साल का हिसाब
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि बीजेपी सरकार हर वर्ष जनता को अपने कार्यों का हिसाब देगी। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है, जिससे प्रदेश का पानी यहीं रोककर किसान को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि एमएसपी पर देश में सबसे महंगा गेहूं राजस्थान सरकार खरीद रही है और किसानों को अनुदान में बढ़ोतरी की गई है।
महिलाओं को गोपालन के लिए 1.5 लाख रुपये, बच्चों को पांच दिन मिलेगा दूध
मुख्यमंत्री ने बताया कि महिलाओं को गोपालन के लिए अब 1.5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यदि किसी किसान के पास गाय-भैंस नहीं होगी तो वह रोज़गार कैसे चलाएगा?” इसी क्रम में उन्होंने आंगनबाड़ियों में पांच दिन तक बच्चों को दूध दिए जाने की योजना की घोषणा भी की।