Tuesday, July 1, 2025
Homeदेशभारत-पाक जासूसी रैकेट का बड़ा खुलासा: ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा देश विरोधी...

भारत-पाक जासूसी रैकेट का बड़ा खुलासा: ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा देश विरोधी गतिविधियों में गिरफ्तार, छह अन्य भी हिरासत में

हिसार, हरियाणा: भारत में लाखों फॉलोअर्स वाली प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और वर्ष 2023 में अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान ISI एजेंट्स के संपर्क में आई थी। यह गिरफ्तारी देश के भीतर फैले जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करने वाली बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Advertisement's
Advertisement’s

पाकिस्तानी एजेंटों से गहरे संपर्क

2023 में कमीशन लेकर पाकिस्तान गई ज्योति ने वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क बनाया। उसी के माध्यम से उसकी मुलाकात ISI एजेंट अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (फोन में नाम ‘जट्ट रंधावा’ सेव) से हुई।

एन्क्रिप्टेड ऐप्स के ज़रिए संपर्क

ज्योति, इन एजेंटों के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम, और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप्स पर संवाद करती थी। आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में छवि गढ़ती थी और भारत की संवेदनशील जानकारियां साझा करती थी।

पाक खुफिया एजेंसी की सोशल मीडिया रणनीति

ज्योति को पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भारत विरोधी प्रचार फैलाने का काम सौंपा गया था। यही नहीं, वह हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में भी एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ यात्रा पर गई थी।

कानूनी कार्रवाई और केस विवरण

भारत सरकार ने 13 मई 2025 को दानिश को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया और देश छोड़ने का आदेश दिया।
वहीं, ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा, हिसार को सौंपी गई है

  • ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ का स्क्रीनशॉट
  • पाकिस्तान यात्रा की सोशल मीडिया पोस्ट
  • गिरफ्तार आरोपियों की सांकेतिक तस्वीरें
  • मलेरकोटला स्थित गजाला के घर की बाहर से ली गई तस्वीर
Advertisement's
Advertisement’s

जासूसी नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपी

1. गजाला (मलेरकोटला, पंजाब):
  • एक विधवा महिला, जो दानिश के कहने पर धन भेजने में शामिल रही।
  • मलेरकोटला स्थित इस्लामिक स्कूल से पढ़ाई की।
  • 2018 में विवाह, पति का 2020 में निधन।
  • वीडियो कॉल और चैटिंग के जरिए दानिश से संबंध।
  • फोन पे और टेलीग्राम के ज़रिए धन भेजने के निर्देश पर काम किया।
2. यामीन मोहम्मद (हरियाणा):
  • हवाला नेटवर्क के जरिए दानिश तक पैसे पहुंचाने में मददगार
3. देविंदर सिंह ढिल्लो (कैथल, हरियाणा):
  • पाकिस्तान यात्रा के दौरान संपर्क में आया।
  • पटियाला छावनी के वीडियो पाक एजेंट्स को भेजे
4. अरमान (नूंह, हरियाणा):
  • पाकिस्तानी निर्देशों पर डिफेंस एक्सपो साइट की रेकी की।
  • भारतीय सिम कार्ड्स की आपूर्ति की।
- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!