इस्लामाबाद, पाकिस्तान: भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 से 11 मई 2025 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। पाकिस्तान की ओर से कई बार ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, जिसका भारतीय सेना और वायुसेना ने सटीक और आक्रामक जवाब दिया। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस तनावपूर्ण स्थिति को लेकर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है

भारतीय हमलों की पुष्टि: नूर खान एयरबेस बना निशाना
शहबाज शरीफ ने कहा कि, “9-10 मई की रात लगभग 2:30 बजे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने उन्हें सिक्योर लाइन पर कॉल कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलें इस्लामाबाद के पास स्थित नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य सैन्य ठिकानों पर गिरी हैं।”
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने इन हमलों का जवाब देने के लिए स्वदेशी तकनीक और चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट्स का प्रयोग किया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं… हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक… pic.twitter.com/Y0o7sjGng3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2025
पाकिस्तान का जवाब: पठानकोट और उधमपुर पर हमले का दावा
शहबाज शरीफ ने अपने बयान में दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने भारत को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा:
“हर जगह आज ये बात हो रही है कि पाकिस्तान की सेना ने किस तरह हिंदुस्तान को जवाब दिया। पठानकोट, उधमपुर और न जाने कहां-कहां हमारी सेना ने हमले किए और दुश्मनों को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही थी।“
हालांकि भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय की ओर से इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सीजफायर की पेशकश पर भी बोले शरीफ
इस बयान का सबसे अहम हिस्सा तब आया जब शरीफ ने दावा किया कि भारत की तरफ से सीजफायर की पेशकश की गई थी। उन्होंने बताया:
“सुबह के समय मैं स्विमिंग करने गया और सिक्योर फोन साथ था। जनरल असीम मुनीर ने फोन पर कहा कि भारतीय पक्ष सीजफायर चाहता है। मैंने कहा- इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है? आपने दुश्मन को एक भरपूर थप्पड़ मारा है और अब वो सीजफायर पर मजबूर है। मैं समझता हूं कि आप देर न करें और प्रस्ताव स्वीकार करें।“

भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
अब तक भारत सरकार या रक्षा मंत्रालय की ओर से शहबाज शरीफ के इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालाँकि, सूत्रों के अनुसार भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ जवाबी और सीमित सैन्य कार्रवाई की थी, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के ठिकानों को निशाना बनाना था, न कि किसी व्यापक युद्ध को जन्म देना।
सैन्य और राजनीतिक विश्लेषकों की राय
- प्रमुख रक्षा विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार, “अगर पाकिस्तान का बयान सही है तो यह भारत की रणनीतिक सफलता को दर्शाता है कि सीमित सैन्य दबाव से पाकिस्तान को सीजफायर की दिशा में लाया गया।”
- वहीं सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हूडा का कहना है, “सीजफायर की बात तभी सामने आती है जब दोनों पक्ष थक जाएं या नुकसान झेलें। पाकिस्तान का यह बयान अपनी घरेलू राजनीति के लिए भी हो सकता है।”