सूरजगढ़, 16 मई 2025: थाना सूरजगढ़ क्षेत्र के स्यालू खुर्द गांव में महिला संतोष की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांचवें और अंतिम फरार आरोपी पवन भालोठिया को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व पुलिस चार अन्य आरोपियों – दाताराम, महेन्द्र सिंह भालोठिया, सुशीला भालोठिया और इन्द्रा देवी को गिरफ्तार कर चुकी थी। सभी पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हत्या का यह मामला 28 अप्रैल 2025 को घटित हुआ था, जिसकी रिपोर्ट 29 अप्रैल को स्यालू खुर्द निवासी निहालसिंह द्वारा एसएमएस अस्पताल, जयपुर में दर्ज करवाई गई थी। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, घटना वाले दिन सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर निहालसिंह के घर में प्रवेश कर महेन्द्र सिंह भालोठिया, उनकी पत्नी सुशीला, पुत्र पवन कुमार, भाई दाताराम और दाताराम की पत्नी इन्द्रा देवी ने लाठी, सरिया और धारदार हथियारों से लैस होकर हमला किया था। महेन्द्र सिंह, जो सेना में कर्नल रह चुके हैं, ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से डराने-धमकाने का प्रयास किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
घटना के समय महेन्द्र का छोटा बेटा अंकित, उसकी पत्नी निधि और बड़ी पुत्रवधू कृष्णा भी मौके पर मौजूद थीं। हमले में निहालसिंह की पत्नी संतोष के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल, जयपुर में उनकी मृत्यु हो गई। निहालसिंह स्वयं भी इस हमले में घायल हुए थे।

रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद थानाधिकारी हेमराज मीणा ने अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंचकर मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंपा। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए चार विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, फरार चल रहे पांचवें आरोपी पवन भालोठिया को भी अब पकड़ लिया गया है।