Thursday, August 21, 2025
Homeपिलानीसीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद बिरला एजुकेशन ट्रस्ट...

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के बाद बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की प्रेस वार्ता: डायरेक्टर मेजर जनरल (रि) एसएस नायर ने कहा, “हमारे स्टूडेंट्स ने असाधारण प्रदर्शन किया”

पिलानी: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा 2024-25 की कक्षा 12 एवं 10 के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी द्वारा आज प्रिंसिपल्स प्रेस मीट का आयोजन किया गया। बिरला बालिका विद्यापीठ के सभागार में आयोजित इस प्रेस मीट में बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर (एवीएसएम) द्वारा मीडियाकर्मियों को ट्रस्ट द्वारा पिलानी, किशनगढ़ व श्री गंगानगर में संचालित शिक्षण संस्थाओं के परीक्षा परिणामों की जानकारी दी गई। प्रेस मीट में डॉ. घनश्याम सिंह गौड़ (उप निदेशक – वित्त) तथा ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।

बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में शानदार उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने असाधारण प्रदर्शन किया है, और यह स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों के समर्पण का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से क्या हासिल किया जा सकता है। डायरेक्टर एसएस नायर ने बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए बीईटी की सभी संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षकों और स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पिलानी जैसा छोटा कस्बा आज अगर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है, तो यह बिरला परिवार की दूरदर्शिता और इस क्षेत्र के प्रति उनके लगाव का ही प्रतिफल है।

बीईटी डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी से पहले सन 1929 में स्व. घनश्याम दास बिरला ने ट्रस्ट की स्थापना करते हुए क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए जो मापदंड और नैतिक मूल्य निर्धारित किए थे, प्रबंधन मौजूदा दौर में भी उन मापदंडों का अक्षरशः पालन करता है। वर्तमान में ट्रस्ट की समस्त गतिविधियां समूह के सुदर्शन कुमार बिरला व सिद्धार्थ बिरला के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट, पिलानी द्वारा सीबीएसई से सम्बद्ध 4 आवासीय तथा 2 गैर आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं की ख्याति भारत वर्ष ही नहीं वरन विदेशों तक भी है।

प्रेस मीट में बीईटी की सभी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य मौजूद रहे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिरला बालिका विद्यापीठ (पिलानी) की प्राचार्य अचला वर्मा, बिरला शिशु विहार (पिलानी) के प्राचार्य पवन वशिष्ठ, बिरला पब्लिक स्कूल (पिलानी) की प्राचार्य काजल मारवाह, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह, बिरला पब्लिक स्कूल (किशनगढ़) के प्राचार्य सौरभ गुहा तथा बिरला पब्लिक स्कूल (श्री गंगानगर) के प्राचार्य डॉ. नितेश कुमार सिंह ने अपनी संस्थाओं के बोर्ड रिजल्ट्स की जानकारी दी।

आपको बता दें कि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी 6 स्कूलों के कुल 441 स्टूडेंट्स 12वीं तथा 648 स्टूडेंट्स केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बैठे थे। सभी संस्थाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बिरला एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी विद्यालयों ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा 2024-25 के परिणाम में नवीन मानक स्थापित किए हैं। बिरला स्कूल पिलानी की कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान धायल ने ह्यूमैनिटीज संकाय में 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर झुंझुनू जिले में प्रथम स्थान पर रहते हुए संस्था को गौरवान्वित किया है।

बिरला बालिका विद्यापीठ (पिलानी) की कक्षा 12वीं की छात्रा इरा सिंह चौधरी (साइंस) ने 98.20 प्रतिशत, चित्रा झूरिया (कॉमर्स) ने 96.20 प्रतिशत तथा गौरी मांजू (ह्यूमैनिटीज) ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय की छात्रा नव्या थालोर ने 10वीं में 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

बिरला पब्लिक स्कूल (पिलानी) के कक्षा 12वीं के छात्र प्रियांशु माहेश्वरी (साइंस) ने 98.20 प्रतिशत, हर्षित गोयल (कॉमर्स) ने 97.60 प्रतिशत तथा अम्बर कुमार (ह्यूमैनिटीज) ने 89.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र कृष्णा श्यामसुखा व वत्सल जांगिड़ ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बिरला स्कूल (पिलानी) के कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान (ह्यूमैनिटीज) ने 99.20 प्रतिशत, अंकुश शर्मा (साइंस) ने 97 प्रतिशत तथा शिव अग्रवाल (कॉमर्स) ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के कक्षा 10 की छात्रा निशा ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बिरला शिशु विहार (पिलानी) की कक्षा 12वीं की छात्रा शिक्षा सिंह (साइंस) ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र मयंक यादव व छात्रा पाखी पूनिया ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बिरला पब्लिक स्कूल (किशनगढ़) के कक्षा 12वीं के छात्र आर्थिक साबू (कॉमर्स) ने 96.20 प्रतिशत, हर्षवर्धन खेतान (साइंस) ने 93.20 प्रतिशत तथा योगेश कुमार (ह्यूमैनिटीज) ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र अवि सोलंकी ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

बिरला पब्लिक स्कूल (श्री गंगानगर) के कक्षा 12वीं की छात्रा रिद्धिमा रिणवा (ह्यूमैनिटीज) ने 97 प्रतिशत तथा अमानत सिंह (कॉमर्स) ने 86.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इसी विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र कृष्णा गतिक बंसल ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!