पिलानी, 27 अप्रैल 2025: राकेश शिक्षा समिति के तत्वावधान में पिलानी-लोहारू रोड स्थित राकेश अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 अप्रैल 2025 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश शिक्षा समिति सचिव रेशमा देवी और राकेश पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अभिलाषा ने शिरकत की।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुलता ने बताया कि राकेश अकेडमी, आरसीएल, आकाश कोचिंग इंस्टिट्यूट और दून डिफेंस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस टैलेंट सर्च एग्जाम में कक्षा 3 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 3381 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 3000 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना और उनकी प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रोत्साहित करना रहा।
कौशल रथ यात्रा बनी प्रेरणा का स्रोत
निदेशक महिपाल सिंह ने जानकारी दी कि टैलेंट सर्च एग्जाम के प्रचार-प्रसार हेतु कौशल रथ यात्रा का आयोजन भी किया गया, जिसकी शुरुआत 12 मार्च 2025 को हुई थी। यात्रा प्रभारी रविंद्र सैनी के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों से संवाद स्थापित कर शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना था। यात्रा के दौरान नरेंद्र द्विवेदी, अवधेष, संचिता, आकाश से महेश, पंकज जांगिड़, राकेश पंघाल और राजेंद्र शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुरस्कार विजेताओं को मिला शानदार सम्मान
टैलेंट सर्च एग्जाम के विजयी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 14 विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल प्रदान की गई।
- द्वितीय स्थान पर रहे 14 विद्यार्थियों को ब्लूटूथ स्पीकर भेंट किए गए।
- तृतीय स्थान प्राप्त 14 विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच दी गई।
- चौथे से दसवें स्थान तक के 98 विद्यार्थियों को कलाई घड़ी देकर प्रोत्साहित किया गया।

सभी पुरस्कार विद्यार्थियों को कक्षाओं में जाकर वितरित किए गए ताकि उनके बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके।
कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री महावीर सिंह पंघाल, राकेश पी.जी. कॉलेज के निदेशक राकेश पंघाल, पूनम, कोऑर्डिनेटर रेखा धायल, नरेंद्र द्विवेदी, मनीष सैनी, संचिता, मनोज पीपलवा, मनोज शर्मा समेत विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।