बगड़, 20 अप्रैल 2025: बगड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने बाईपास पर स्थित एक स्विमिंग पूल होटल पर दबिश देकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद 3 महिलाओं और 4 पुरुषों को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार, होटल में लड़के-लड़कियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना अधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान युवक-युवतियों की गतिविधियां अनैतिक प्रतीत हुईं और सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर झगड़े पर उतर आए। इस पर पुलिस ने होटल संचालक सहित सभी सात जनों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- रोबिना पुत्री रबुल भाकरी, उम्र 22 वर्ष, निवासी चंचाल, जिला भाकरी, पश्चिम बंगाल
- दीपती पुत्री बीरपाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी राजनगर-2, पालम विहार, दिल्ली
- मितादास पुत्री गुलदास, उम्र 31 वर्ष, निवासी संगम विहार, दक्षिण दिल्ली
- प्रदीप कुमार पुत्र हरिराम, उम्र 24 वर्ष, निवासी जयपहाड़ी, थाना बगड़
- सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी जयपहाड़ी, थाना बगड़
- लोकेश कुमार पुत्र माडुराम, उम्र 30 वर्ष, निवासी जयपहाड़ी, थाना बगड़
- मुरारीलाल पुत्र चंदगीराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी देसूसर, थाना बगड़
- राजकुमार पुत्र बुधराम, उम्र 40 वर्ष, निवासी नाटास, थाना गुढ़ा-गोड़जी (होटल संचालक)

बगड़ क्षेत्र में बाहरी युवक-युवतियों की संदिग्ध आवाजाही और गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की। होटल संचालक और अन्य को शांतिभंग में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।