नई दिल्ली: दाऊदी बोहरा समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला और हाल ही में संसद से पारित वक्फ संशोधन कानून पर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधियों ने इस कानून को “अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने वाला ऐतिहासिक कदम” बताया।
इस बैठक में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय की विचारशीलता और देशहित में उनके सहयोग के लिए उनका आभार प्रकट किया।

“वक्फ रातोंरात नहीं आया” – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान कहा,
“वक्फ रातोंरात नहीं आया है। इसे लाने के लिए पांच वर्षों तक बारीकी से काम किया गया है। बोहरा समाज हो या शिया मुस्लिम, ये काफी मुश्किलों में हैं। इन्हें अलग से संरक्षण देना पड़ेगा। मैंने काफी सोच-समझकर यह व्यवस्था विकसित की है।”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कानून केवल प्रॉपर्टी या प्रबंधन से जुड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि गरीबों, विशेषकर मुस्लिम विधवाओं और महिलाओं के न्याय से जुड़ा एक सामाजिक सरोकार है।
"𝐏𝐌 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐖𝐚𝐪𝐟 𝐀𝐦𝐞𝐧𝐝𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐜𝐭 𝐧𝐨𝐭 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐢𝐧𝐨𝐫𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐛𝐮𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐢𝐧𝐨𝐫𝐢𝐭𝐲 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐢𝐧 𝐦𝐢𝐧𝐨𝐫𝐢𝐭𝐢𝐞𝐬."
— BJP (@BJP4India) April 17, 2025
– Delegation of Dawoodi Bohra Community
PM Modi interacted with the delegation at his residence at Lok… pic.twitter.com/XSKaB5jpyS
मुस्लिम महिलाओं की 1700 से अधिक शिकायतों के आधार पर शुरू हुई प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वर्ष 2019 में मुस्लिम समुदाय की ओर से 1700 से अधिक शिकायतें आई थीं, जिनमें अधिकांश मुस्लिम महिलाओं ने अपनी पारिवारिक संपत्तियों को जबरन वक्फ घोषित किए जाने की शिकायत की थी।
“हमने सच्चाई की जांच की। तीन साल तक ड्राफ्टिंग, कानूनी सलाह और संवाद प्रक्रिया चलाई गई। वक्फ के हर पहलू पर पांच साल तक चर्चा हुई, तब जाकर यह कानून बना,” – पीएम मोदी

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से परामर्श का उल्लेख
प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से दाऊदी बोहरा समुदाय के आध्यात्मिक नेता सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का नाम लिया और बताया कि
“वे पहले व्यक्ति थे जिनसे मैंने इस विषय पर परामर्श किया था। उनके साथ तीन वर्षों तक संवाद और सहयोग से ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ी।”
‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पर जताया भरोसा
दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी की “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की नीति पर भरोसा जताते हुए कहा कि नए कानून के जरिए उन्होंने सच्चे अर्थों में अल्पसंख्यकों की रक्षा की है।
एक सदस्य ने कहा,
“हम 1923 से वक्फ के नियमों से छूट की मांग कर रहे थे। अब जाकर हमारी आवाज सुनी गई है। यह ऐतिहासिक और न्यायसंगत कदम है।”
Had a wonderful meeting with members of the Dawoodi Bohra community! We talked about a wide range of issues during the interaction.@Dawoodi_Bohras pic.twitter.com/OC09EgcJPG
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2025
पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर लिखा:
“दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक अद्भुत बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें गर्मजोशी से संवाद और सकारात्मक वातावरण दिखा।