Saturday, April 19, 2025
Homeविदेशअमेरिका में आतंकी हैप्पी पासिया गिरफ्तार: पंजाब में 14 आतंकी हमलों का...

अमेरिका में आतंकी हैप्पी पासिया गिरफ्तार: पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, आईएसआई और बब्बर खालसा से जुड़ाव

वॉशिंगटन, अमेरिका: अमेरिका में स्थित इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने भारत के एक अत्यंत वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हैप्पी पासिया पिछले छह महीनों में पंजाब में हुए 14 आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था।

Advertisement's

पांच लाख रुपये का इनामी आतंकी

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वह लंबे समय से अमेरिका में रह रहा था और वहीं से आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। वर्तमान में वह ICE की हिरासत में है और उस पर प्रत्यर्पण (extradition) की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध

सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलकर आतंक फैलाने का नेटवर्क खड़ा किया। उसकी भूमिका पंजाब में अस्थिरता फैलाने, युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने और सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी सोच को बढ़ावा देने में अहम रही है।

पंजाब पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमला और धमाकों की जिम्मेदारी

हैप्पी पासिया ने नवंबर 2024 से अमृतसर और आसपास के इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम दिया। इन धमाकों के पीछे उसने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे “अत्यधिक खतरनाक” घोषित कर उसकी तलाश तेज कर दी थी।

Advertisement's
Advertisement’s

इन हमलों में कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जबकि एक मामले में एक नागरिक की जान भी गई थी। इन हमलों से पंजाब की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे।

अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद भारत की उम्मीदें

भारत सरकार के उच्च सूत्रों के अनुसार, हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी से भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी सहयोग को नया आयाम मिला है। भारत अब अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग करेगा ताकि उसे भारतीय न्याय प्रणाली के तहत सजा दिलवाई जा सके।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!