झुंझुनू-सीकर-लोहारू रेल खंड पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की मांग, दैनिक रेल यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू-सीकर-लोहारू रेल खंड पर यात्री सुविधाओं में विस्तार की मांग, दैनिक रेल यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, 26 मार्च 2025: लोहारू-झुंझुनू-सीकर रेल खंड पर यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा ने रेल मंत्री, महाप्रबंधक जयपुर और मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ के निजी सहायक दिनेश जांगिड़ को झुंझुनू कार्यालय में सौंपा।

Advertisement's
Advertisement’s

यात्रियों की प्रमुख मांगें

संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित मांगें रखी गईं:

  1. रेवाड़ी-सीकर ट्रेन का विस्तार जयपुर तक

रेवाड़ी से चलने वाली ट्रेन संख्या 54804 सीकर जंक्शन पर लगभग 10 घंटे खड़ी रहती है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसका विस्तार जयपुर जंक्शन तक किया जाए ताकि झुंझुनू और सीकर के यात्रियों को शाम के समय जयपुर जाने की सुविधा मिल सके।

  1. कोलकाता-मदार ट्रेन का विस्तार हिसार तक

कोलकाता से मदार जंक्शन तक चलने वाली ट्रेन संख्या 19607/08 मदार पर 66 घंटे खड़ी रहती है। इसका विस्तार हिसार तक किया जाए, जिससे यह ट्रेन फुलेरा, रींगस, सीकर, झुंझुनू और लोहारू होते हुए संचालित हो सके। इससे झुंझुनू के यात्रियों को कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।

  1. विशेष ट्रेनों को स्थायी किया जाए

हिसार-हड़पसर-हिसार स्पेशल ट्रेन (04725/26) और उदयपुर सिटी-कटरा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (09603/04) को स्थायी रूप से संचालित किया जाए और इनका रूट सीकर-झुंझुनू से जोड़ा जाए। इससे क्षेत्र के यात्रियों को लगातार इन सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

  1. लोहारू-सीकर डेमू ट्रेन का संचालन जयपुर तक

लोहारू-सीकर डेमू ट्रेन (04854) को सीकर-जयपुर डेमू ट्रेन (04801) में तथा जयपुर-सीकर डेमू ट्रेन (04802) को सीकर-लोहारू डेमू ट्रेन (04853) में समायोजित किया जाए। इससे लोहारू से जयपुर तक सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकेगी।

Advertisement's
Advertisement’s

शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़ के निजी सहायक दिनेश जांगिड़ ने बताया कि यात्रियों की मांगों को रेल मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर उचित कार्रवाई के लिए प्रयास किए जाएंगे।

रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here