खेल राज्यमंत्री बिश्नोई ने किया ग्रामीणों से वादा, मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे मांग
झुंझुनू, 9 मार्च: राजस्थान सरकार के खेल, युवा मामले, उद्योग एवं वाणिज्य, कौशल नियोजन, उद्यमिता एवं नीति निर्धारण विभाग के राज्य मंत्री के. के. बिश्नोई रविवार को झुंझुनू दौरे पर रहे। वे ग्राम पंचायत चंदवा में आयोजित ‘चंदवा होली महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र चंदवा ने भामाशाहों के सहयोग से बनाए गए ग्राम पंचायत के खेल स्टेडियम की जानकारी दी और यहां खेल अकादमी स्थापित करने की मांग रखी।
इस मांग का झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू और नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने भी समर्थन किया। इसके जवाब में खेल राज्यमंत्री बिश्नोई ने कहा कि वे इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ तक पहुंचाएंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत में खेल अकादमी स्थापित करने का आश्वासन दिया।
शेखावाटी की संस्कृति की तारीफ, खेलों को बढ़ावा देने का संकल्प
बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में शेखावाटी क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना की। उन्होंने खेल स्टेडियम के निर्माण और इसके रखरखाव में योगदान देने वाले भामाशाहों व ग्रामीणों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
बिश्नोई ने बताया कि ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत देशभर में 1,000 से अधिक खेल केंद्र खोले गए हैं, जिससे युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ओलंपिक में भी अधिक पदक जीतने लगे हैं।
विधायकों ने किया होली महोत्सव का उत्साहवर्धन
कार्यक्रम के दौरान झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू ने शेखावाटी के फागोत्सव की परंपरा और ग्रामीणों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है।
नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि राज्य सरकार जिले के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी सभी जायज मांगों पर विचार करेगी और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराएगी।
सामाजिक कार्यों में योगदान देने वालों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर वासुदेव चावला, प्यारेलाल ढुकिया और सलीम चौहान को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सोहनलाल ने की।
प्रशासनिक अधिकारियों की भी रही उपस्थिति
मंच पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश सूरा, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार टीबड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी (एपीसी) कमलेश तेतरवाल, पीआरओ हिमांशु सिंह, संजय जांगिड़, अलसीसर सीबीईओ राजेंद्र खीचड़, डीएसपी हरिसिंह धायल, तहसीलदार पवन कुमार और बिसाऊ थानाधिकारी रामपाल मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
120 प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
ग्राम पंचायत के सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 120 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महेंद्र चंदवा को खेल राज्यमंत्री बिश्नोई ने ‘चंदवा खेल रत्न’ की उपाधि से नवाजा।
खेल अकादमी की मांग पर रहेगा सरकार का ध्यान
इस आयोजन के दौरान खेल अकादमी की मांग प्रमुख रूप से उभरकर सामने आई। ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देगी और चंदवा में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।