झुंझुनू पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, उप महानिरीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की
सूरजगढ़, 6 मार्च: सूरजगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लाखों रुपये के अवैध पटाखों से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से पटाखों के वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर गाड़ी सहित पटाखे जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
उप महानिरीक्षक, झुंझुनू ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
नाकाबंदी में पकड़ी गई अवैध पटाखों की खेप
6 मार्च 2025 को सूरजगढ़ थाना तिराहा पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के दौरान एक संदिग्ध पिकअप (HR 61 E 4839) को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे पाए गए, जिन्हें हरियाणा ले जाया जा रहा था। जब ड्राइवर से पटाखों के लाइसेंस या अनुज्ञापत्र की मांग की गई, तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
इस पर पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
इस कार्रवाई में मनीष पुत्र राजकुमार, उम्र 25 साल, निवासी वार्ड नं. 6, लुहारू, थाना लुहारू, जिला भिवानी (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप गाड़ी को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मनीष का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
थानाधिकारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफल कार्रवाई की। इस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और जवान शामिल थे:
- हेमराज मीणा, उप निरीक्षक, थानाधिकारी, सूरजगढ़
- राजकुमार, हेड कांस्टेबल (44)
- महेश कुमार, कांस्टेबल (1436)
- मदनलाल, कांस्टेबल (778)
- योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल (149)
- राजेश कुमार, कांस्टेबल (493)
- प्रवीण कुमार, कांस्टेबल (420)
- भूपेंद्र, कांस्टेबल (1079)
पुलिस कर रही मामले की जांच
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन अवैध पटाखों की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कह रही है।
अवैध पटाखों के परिवहन को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।