चंदौली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12876) अचानक दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह घटना दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के पास हुई, जब ट्रेन के स्लीपर कोच S4 की कपलिंग टूट गई।

चलती ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन की कपलिंग टूटी, उसके दो भाग हो गए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से यात्री घबरा गए और ट्रेन में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोककर उसे ठीक करने का काम शुरू किया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, कपलिंग टूटने के कारणों की जांच की जा रही है।
#WATCH | चंदोली, उत्तर प्रदेश: आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन, स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/VnPdapE47b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2025
फतेहपुर में भी बड़ा रेल हादसा टला
इससे पहले फतेहपुर जिले में भी एक बड़ा रेल हादसा टल गया था। खागा कस्बे के पास दो मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आपस में टकरा गईं, जिससे इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा पांभीपुर क्षेत्र में DFCCIL ट्रैक पर हुआ, जहां सिग्नल न मिलने की वजह से पहली मालगाड़ी रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त इंजनों को हटाकर ट्रैक को बहाल किया।
बिहार में भी बड़ा रेल हादसा टला, मिथिला एक्सप्रेस को डिरेल होने से बचाया
रेल हादसों की कड़ी में बिहार में भी एक बड़ा हादसा टल गया। हावड़ा से रक्सौल जंक्शन जा रही मिथिला एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझबूझ से ट्रेन को डिरेल होने से बचा लिया गया।

घटना उस समय हुई जब रक्सौल नहर के पास रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद एक बाइक सवार पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक पटरी के बीच में फंस गई। बाइक को निकालने की भरसक कोशिश की गई, लेकिन असफलता हाथ लगी।
इसी दौरान मिथिला एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। ट्रेन चालक ने खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रेन समय रहते रुक गई। हालांकि, बाइक ट्रेन के साथ कुछ दूर तक घिसटती रही, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया। बाद में आरपीएफ को सूचित कर ट्रैक से बाइक हटाई गई और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।