चिड़ावा, 25 फरवरी 2025: रेलवे स्टेशन स्थित सर्वोदय सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिड़ावा का वार्षिकोत्सव एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीईओ चिड़ावा सुशील कुमार शर्मा एवं वार्ड पार्षद मदन डारा व रणवीर थालौर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामवतार दाधीच ने की

इस अवसर पर कक्षा 10 अंग्रेजी माध्यम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मुस्कान को ₹2100 का चेक, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
संस्था प्रधान बनेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ संदीप कुमार, सरिता शर्मा, दीपक, सुमन, अरविंद, अनूप, सीमा, माया, अनीता, प्रोमिला, अनीता सैनी, प्रमिला, राधिका, गणमान्य जन एवं अन्य उपस्थित रहे।