चिड़ावा: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर चिड़ावा के पंडित गणेश नारायण मंदिर मार्ग स्थित गायत्री मंदिर में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर मौन माला जाप किया, जिसमें कुल 231 मालाओं का जप संपन्न हुआ।
धार्मिक श्रद्धा से परिपूर्ण रहा आयोजन
आयोजन में त्रिवेणी अरड़ावतिया, गायत्री शर्मा, शारदा सोनी, विधाधर सोनी, चम्पा लाल जांगिड़, गौतम लाल शर्मा, कृष्ण सैनी, होशियार सिंह पायल, रेशमी सैनी, सुरेश कुमार शर्मा, चंद्रपाल सिंह, अशोक कुमार व्यासत, सत्यनारायण सैनी, रामनिवास सैनी, कुरडाराम सैनी, सत्यनारायण भार्गव, संदीप सैनी, श्याम सुख शर्मा और बनवारी लाल अरड़ावतिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भक्तिभाव के साथ मौन रहकर माला जाप किया, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
आध्यात्मिक उन्नति का संदेश
इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना और आत्मिक शांति के मार्ग पर अग्रसर होना था। मौन जाप के माध्यम से उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने अपने भीतर की सकारात्मक ऊर्जा को जाग्रत करने का प्रयास किया और आध्यात्मिक उन्नति के पथ पर चलने का संकल्प लिया।
यज्ञ के आयोजन की घोषणा
इस पावन अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि 2 फरवरी 2025, रविवार को प्रातः 9:00 बजे से एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी परिजनों और आसपास के निवासियों से इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है, ताकि वे भी इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकें।
इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि समाज में सद्भाव और शांति का संदेश भी फैलाते हैं।