चिड़ावा: शुक्रवार रात शहर के वार्ड नंबर 32 में चोरों ने एक घर के बाहर संचालित किराना की दुकान पर हाथ साफ कर दिया।
कृषि विभाग से सेवानिवृत अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने घर की चारदीवारी में ही एक छोटी सी किराने कि दुकान कर रखी है। दुकान का एक दरवाजा बाहर गली में और दूसरा दरवाजा घर के आंगन में खुलता है।
शुक्रवार रात को हमेशा की तरह उन्होंने दुकान के दोनों दरवाजे बंद किए व खाना खाकर सो गए। शनिवार सुबह जब वें उठे तो उन्होंने पाया कि घर के आंगन में खुलने वाला दुकान का दरवाजा खुला हुआ था। जब उन्होंने सब सम्भाला तब घर के पीछे की दीवार पर दुकान में बेचे जाने वाले आटे की थैली पड़ी थी।
अशोक कुमार ने बताया कि चोर शायद पीछे की दीवार से ही अंदर घुसे थे और घर के सामने आंगन में बनी दुकान से लगभग 5 हजार रुपए नगद व आटे की थैली, तेल की बोतल व बादाम का डिब्बा सहित लगभग पांच हजार का सामना चुरा कर ले गए।
चोरों ने बरामदे में बने एक दूसरे कमरे में भी तलाशी ली, लेकिन उन्हें वहां कुछ खास हाथ नहीं लगा। घटना की सूचना मिलने पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।