पिलानी: पिलानी के लुहारू चिड़ावा बाईपास पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर दिनदहाड़े 10-12 लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कार्यालय मालिक अजय कुमार सहित उसके दो दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। हमलावरों ने लाठी-डंडों से लैस होकर कार्यालय पर धावा बोला और अंधाधुंध मारपीट की।
26 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे अजय कुमार अपने दोस्तों अमन और अरपीत के साथ कार्यालय के बाहर चाय पी रहे थे। तभी 10-12 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और लाठी-डंडों से लैस होकर उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने अजय कुमार, अमन और अरपीत को बुरी तरह पीटा। हमलावरों में से कुछ की पहचान सचिन गुगलवा, डीलु कलोठ खुर्द, निशांत पिलानी और ललित देवरोड के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित अजय कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला धारा 115(2), 126(2), 189(2) BNS 2023 के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।