झुंझुनू, 11 जनवरी 2025: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के हांसलसर गांव में एक घर पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना को गब्बर गैंग के बदमाश आदित्य मीणा से जुड़ा बताया जा रहा है। हमलावरों ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।
गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर ठोलिया के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे कारों से आए आठ-दस बदमाशों ने रामजीलाल मीणा के घर पर फायरिंग की। घटनास्थल से नौ खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश का नतीजा है।

रामजीलाल मीणा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हेमंत मान, हिमांशु मान, आजाद सिंह, अजय सिवराण, विकास फौजी समेत अन्य बदमाशों ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की और फिर फायरिंग कर दी। उन्होंने धमकी दी कि पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।
हेमंत मान ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि उसने गब्बर गैंग के सदस्य आदित्य मीणा के घर पर फायरिंग की है। आदित्य मीणा और हेमंत मान के बीच सट्टे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। आदित्य मीणा फिलहाल जेल में है।
बता दें कि 16 नवंबर को आदित्य मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हेमंत मान के खेत में आग लगा दी थी, जिसमें दो वाहन और पशु चारा जल गया था।