चिड़ावा, 17 दिसम्बर 2024: चिड़ावा की पवित्र भूमि पर परमहंस पंडित गणेश नारायण महाराज बावलिया बाबा के 178वें जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया और भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज ने विशेष रूप से भाग लिया।
संत प्रकाश दास महाराज ने बाबा के साधना स्थल, समाधि स्थल और तपोस्थली का भ्रमण किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने इन स्थानों पर आयोजित पूजन-अर्चन के माध्यम से बाबा के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की। राजेश दहिया ने बाबा के चरणों में नमन करते हुए क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बाबा के सिद्धांत और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए। भक्ति संगीत और भजनों की गूंज ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत महात्मा और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया। बाबा के आशीर्वाद और प्रेरणा से क्षेत्र में समरसता और भक्ति की लहर उमड़ पड़ी।
पूरे दिन बंटा सीरा-सूसवा व बड़े का प्रसाद
बावलिया बाबा जन्मोत्सव समिति के महासचिव मुकेश हलवाई व संयोजक अनुज भगेरिया ने बताया कि समिति की तरफ से पूरे दिन मंदिर में पधारे श्रद्धालुओं को सीरा – सूसवा व बड़े का प्रसाद वितरित किया गया। समिति द्वारा बाबा के दरबार में पधारे भजन सम्राट संत प्रकाश दास महाराज को बावलिया बाबा की फोटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर मुकेश जलिन्द्रा, मंड्रेला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम सोनी, उमाकांत शर्मा, जयसिंह नूनिया, एड. संदीप कुमावत, सुनिल भङिया, महेंद्र भार्गव, मुरारी चौहान, शुभम जोशी आदि मौजूद रहे।
बावलिया बाबा के बारे में
परमहंस पंडित गणेश नारायण महाराज बावलिया बाबा शेखावाटी के संत के नाम से जगत प्रसिद्ध हैं। वे चिड़ावा नगर के आराध्य देव और जन-जन की आस्था के प्रतीक हैं। उनके जीवन और उपदेशों से लाखों लोगों को प्रेरणा मिली है।