बोकारो, झारखंड: बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे के दांतू इलाके में शनिवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दुर्घटनाएँ तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताई जा रही हैं।
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार की मौके पर मौत
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे पर खेला चंडी मंदिर के सामने एक बोलेरो गाड़ी ने सीमेंट से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो सवार लोग गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के निवासी थे और तुपकाडीह से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस टक्कर में बोलेरो में पीछे बैठे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक सहित तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्रशासन ने बताया कि मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया गया है।
प्रशासन ने जाम हटाकर यातायात बहाल किया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कसमार बीडीओ, सीओ, जरीडीह और पेटरवार थाना पुलिस बल ने परिजनों से वार्ता कर स्थिति को शांत किया। लगभग दो घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका।
ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत
इसी थाना क्षेत्र में एक और दुर्घटना रात करीब आठ बजे चटनियां मोड़ के समीप हुई। एक हाईवा ट्रक ने गोबर लदे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक उतासरा गांव का निवासी बताया जा रहा है।