Wednesday, December 4, 2024
Homeझुन्झुनूभीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान से मनाया चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान से मनाया चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन

झुंझुनूं: 3 दिसंबर को भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन के अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर एक विशेष पहल की। इस कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने की।

महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान

समता सैनिक दल के बीएल बौद्ध ने इस अवसर पर कहा, “महापुरुषों के मिशन को आगे बढ़ाने वाले लोगों का साथ देना हमारा कर्तव्य है। चंद्रशेखर आजाद आज बहुजन समाज के उभरते हुए नेता हैं और उनकी मेहनत के बल पर वे लोकसभा के सांसद बने हैं।”

कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर इस दिन को और भी खास बनाया।

पार्टी को मजबूत करने की योजना

आसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव, ढाणी और तहसील स्तर पर कार्यकारिणी गठित की जाएगी।

रक्तदान शिविर का आयोजन

मेट्रो ब्लड बैंक झुंझुनूं में आयोजित रक्तदान शिविर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विकास आल्हा ने 23वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान के इस प्रयास के लिए मेट्रो ब्लड बैंक के संचालक जगदीप ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग

इस अवसर पर AEN राम प्रताप बरवड़, भीम आर्मी उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, जिला सचिव रविंद्र गर्वा, इस्लामपुर उपसरपंच सुनील सिरस्वा, एडवोकेट बजरंग, महेंद्र सिंह चारावास, कमलेश काला, विकास काला, राजेश गोठवाल, दिनेश, प्रमोद खींवासर, नवलगढ़ तहसील अध्यक्ष मनजीत आलडिया, सकील फौजी, संदीप गोठवाल, आकाश आल्हा, अनिल वाल्मीकि, अजीत धनौरी सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!