चिड़ावा, 26 अक्टूबर 2024: शहर के श्री पीठ महालक्ष्मी धाम सनातन आश्रम पोद्दार पार्क में धन त्रयोदशी व दीपावली के पावन पर्व पर पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन का शुभारम्भ 27 अक्टूबर बुधवार से होगा। जानकारी देते हुए महालक्ष्मी धाम के पीठाधीश पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया की आयोजन के क्रम में 27 से अक्टूबर से 29 अक्टूबर नवम्बर तक श्रीजी आद्य महालक्ष्मी अनुष्ठान का आयोजन होगा।
29 अक्टूबर को अनुष्ठान के बाद दोपहर 3:30 बजे से अभिमंत्रित धन लक्ष्मी कुबेर कलश व श्री यंत्रो का वितरण किया जायेगा।
30 अक्टूबर से 01नवम्बर को सिद्धि विनायक शुभ -लाभ मंदिर व महालक्ष्मी मंदिर में विशेष आरती के साथ उत्सव मनाया जायेगा।
सनातन आश्रम विकास समिति के गिरधर गोपाल महमिया, तेज प्रकाश सोनी, सत्यनारायण शर्मा,। पण्डित मातूराम शर्मा, रत्तीराम राजोतिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान किया