अंकारा, तुर्की: तुर्की की राजधानी अंकारा के पास स्थित देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के कैंपस पर बुधवार को हुए आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने इस हमले के बाद बताया कि हमले में कम से कम दो आतंकी मारे गए हैं। यह घटना देश की सुरक्षा व्यवस्था और रक्षा उद्योग को सीधी चुनौती के रूप में देखी जा रही है।
राष्ट्रपति एर्दोआन की कड़ी प्रतिक्रिया
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “जघन्य आतंकवादी हमला” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे हमले तुर्की की सुरक्षा और उसकी रक्षा क्षमताओं को कमजोर करने की साजिश हैं, लेकिन देश इस तरह के खतरों का डटकर सामना करेगा।
सुरक्षा बलों ने हालात किए नियंत्रित
हमले के बाद तुर्की के सुरक्षा बलों ने स्थिति को तेजी से नियंत्रित किया। अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित ‘तूसास’ के परिसर पर हुए इस हमले को लेकर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे कौन से आतंकी संगठन का हाथ है। कुर्दिश और इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े आतंकियों ने अतीत में भी इसी प्रकार के हमलों को अंजाम दिया है।
हमले के बाद कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें एक शख्स को सादे कपड़ों में असॉल्ट राइफल लिए हुए और बैग पकड़े देखा गया है। इसके अलावा परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टरों की गश्त की भी जानकारी मिली है।
महिला भी थी हमले में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से एक महिला भी थी। ये सभी एक टैक्सी के जरिए परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे और वहां विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया। विस्फोट के बाद परिसर में घुसने की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की। घटनास्थल पर गोलियों की आवाजें सुनी गईं और जल्द ही सुरक्षा बलों ने स्थिति पर काबू पा लिया।
तूसास की भूमिका और उपराष्ट्रपति का बयान
‘तूसास’ तुर्की के एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह कंपनी नागरिक और सैन्य विमानों, मानव रहित हवाई यानों (UAV) और अन्य रक्षा उपकरणों का निर्माण करती है। तुर्की के UAVs ने देश के भीतर और इराक में कुर्दिश आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उपराष्ट्रपति सेवडेट यिलमाज ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इसका लक्ष्य तुर्की की ‘‘रक्षा उद्योग में सफलता’’ को बाधित करना था। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘यह ज्ञात होना चाहिए कि ये हमले हमारे बहादुर कर्मचारियों को रोक नहीं पाएंगे और तुर्की के रक्षा उद्योग को और मजबूत बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।’