चिड़ावा: वेदांत इंटरनेशनल स्कूल, ओजटू में आज से दो दिवसीय इंटर हाउस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका चिड़ावा के वरिष्ठ पार्षद निखिल चौधरी, सतपाल जांगिड़, लोकेश कटारिया और संस्था के सचिव दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया।
खेलों का रोमांचक आगाज
प्रतियोगिता का शुभारंभ कलाम हाउस और विवेकानंद हाउस के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के साथ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में विवेकानंद हाउस ने 2-0 से जीत दर्ज की। आने वाले दिनों में खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, लेमन रेस, जलेबी दौड़, सैक रेस और शतरंज जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा।
खिलाड़ियों को मिली प्रेरणा
प्राचार्य उषा काद्यान ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलाई। वहीं, डायरेक्टर सुरेंद्र कादयान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए लगन और अनुशासन से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
कल होगा फाइनल
प्रतियोगिता का समापन कल होगा, जिसमें संस्था के चेयरमैन राधाकिशन जांगिड़ भी उपस्थित रहेंगे। कल बुधवार को सभी खेलों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।