सूरजगढ़, 28 सितम्बर 2024: पीएमश्री श्रीकृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय की 2024 की टॉपर छात्रा यशोदा का सम्मान किया गया। वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया ने बताया कि डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा अनमोल के प्रयासों से गत वर्ष से गंगा देवी काशी प्रसाद शाह शिक्षा रत्न पुरस्कार की शुरुआत गोवर्धन शाह के द्वारा की गई। गत वर्ष यह पुरस्कार रमाकांत शर्मा की पुत्री डिंपल शर्मा को दिया गया था।इस वर्ष का पुरस्कार यशोदा को प्रदान किया गया। यशोदा को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र व 5100 नकद दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन शाह थे।वहीं अध्यक्षता विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सुभिता ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी सज्जन अग्रवाल, भामाशाह सुरेश कुमार झुंझूनूवाला, राकेश नांदवाला, ओमप्रकाश कौशिक, डॉ.महेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सेन थे। स्वागत भाषण वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया मृदुला द्वारा दिया गया तथा अतिथियों का स्वागत वाइस प्रिंसिपल अनीता सैनी, लक्ष्मणराम धायल तथा अशोक कुमार ने किया। मुख्य अतिथि गोवर्धन शाह ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए डॉ अनिल शर्मा अनमोल के निवेदन को स्वीकार करते हुए आगामी वर्ष से कक्षा 10 की टॉपर छात्रा को भी पुरस्कार देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय हिमालय ट्रैकिंग कोर्स में भाग लेने पर विद्यालय की गाइडर मनीषा सैनी मनु का माला व साफा पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष सज्जन कुमार अग्रवाल ने संस्था प्रधान सुमन वर्मा व स्टाफ की सराहना करते हुए बेटियों सेे कठिन मेहनत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थिति रही। वाइस प्रिंसिपल सुभिता ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा अनमोल द्वारा किया गया।