झुंझुनू, 26 सितंबर 2024: स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने पंचायत समिति मण्डावा की ग्राम पंचायत बहादुरवास और नवलगढ़ की ग्राम पंचायत गोठड़ा में स्वच्छता कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने घरों, मोहल्लों और गलियों को स्वच्छ रखें, जिससे बीमारियों से बचाव संभव हो सके।
हर्षिनी कुल्हरी ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले में उपराष्ट्रपति द्वारा की गई है, इसलिए जिले को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता में अग्रणी रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि कचरा संग्रहण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 2 अक्टूबर 2024 से सभी घरों से संवेदक द्वारा कचरा संग्रहित किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि कचरे को इधर-उधर न फेंकें और सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखकर संग्रहण वाहन में डालें।
ग्राम पंचायत बहादुरवास में वृक्षारोपण किया गया और एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की गई। इसके अलावा, स्वच्छता ही सेवा-2024 के संदेश को फैलाने के लिए छात्रों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ग्राम गोठड़ा में महिलाओं और पुरुषों ने स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए एक श्रंखला बनाई और सामूहिक रूप से स्वच्छता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में बहादुरवास के सरपंच बृजेश सेवदा, पूर्व सरपंच रामनिवास जानू, जीएसएस अध्यक्ष रामनिवास, विकास अधिकारी बलबीर ढाका, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अमीलाल मील, स्वच्छ भारत मिशन की जिला कॉर्डिनेटर सुमन, गोठड़ा में सरपंच अर्जुन वाल्मिकी, संजीव महला, और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।