झुंझुनू, 26 सितंबर 2024: झुंझुनू के पहले शहीद इंद्र सिंह सैनी की 11वीं शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को नेतराम मघराज कॉलेज के पास स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में बीडीके अस्पताल झुंझुनू, ढुकिया अस्पताल झुंझुनू, और जयपुर की टीमों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शहीद के पुत्र और कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक राकेश सैनी ने बताया कि शिविर में 275 लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील, चंचल नाथ टीले के संत ओम नाथ महाराज, कमरूदीन शाह दरगाह के गद्दी नसीन एजाज नवी, उदयपुरवाटी के विधायक भगवाना राम सैनी, बबलु चौधरी, विशंभर पूनिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, मुरारी सैनी, राजेंद्र भांभू, कमलकांत शर्मा, और शिवकरण जानू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना की पार्टी द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया, जिससे माहौल और भी भावुक हो गया। स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।