सूरजगढ़, 26 सितंबर 2024: कस्बे के श्री श्याम दरबार मंदिर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान करके मानव सेवा का पुनीत कार्य किया। श्यामलीन भक्त भागीरथ मल इंदोरिया की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस शिविर में 318 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का शुभारंभ तहसीलदार चंद्रशेखर यादव ने किया। इस अवसर पर भगत हजारी लाल सैनी, भगत ओमप्रकाश सैनी, जीवन ज्योति रक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा, जन सेवा समिति के बाबुलाल डीडवानियां, पूर्व पार्षद रूक्मानंद सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिविर में बिरला ब्लड बैंक पिलानी, डीएसएम ब्लड बैंक चिड़ावा, वंदेभारत ब्लड बैंक जयपुर और डॉ. दयानंद ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने रक्तदान शिविर का संचालन किया। शिविर में आए प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और श्याम दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
युवाओं में सेवा का भाव
शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने रक्तदान करके मानवता की सेवा का पुनीत कार्य किया। इस अवसर पर बलवान भास्कर, अशोक जांगिड़, सज्जन वर्मा, रामनिवास सैनी, रविन्द्र सांगवान, विक्रांत शर्मा, अजीत सिंह बिजौली, कृष्ण कुमार सैनी, नरेश सैनी सिंघाना, हर्ष स्वामी, मनीष जांगिड़ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर का उद्देश्य
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाना था। रक्तदान एक महान कार्य है, जिसके माध्यम से हम किसी की जान बचा सकते हैं।