झुंझुनू, 23 सितंबर 2024: झुंझुनू सभापति नगमा बानो ने अपने उपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर होने वाली संभावित कार्यवाही को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में अपील दायर की है।
कल झुंझुनू दौरे पर आए राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभापति नगमा बानो पर कार्रवाई के संकेत दिए थे। मंत्री खर्रा ने पत्रकारों के सभापति नगमा पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि एक दो दिन में आपको कार्रवाई की खबर मिल जाएगी।
सूत्रों के अनुसार झुंझुनू सभापति नगमा बानो के इस कदम से शायद उन्हें निलंबन से पहले ही स्टे मिल गया है।