पिलानी में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कल देर शाम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन किया गया। बनगोठड़ी के बाबा बणदेव धाम पर आयोजित तोरण द्वार के लोकार्पण समारोह के बाद वापसी में यूडीएच मंत्री खर्रा कस्बे के लोहारू रोड़ स्थित सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल शर्मा के निवास स्थान पर रुके थे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले।
इस दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, भाजपा नेता राजेश दहिया भी मंत्री खर्रा के साथ मौजूद रहे। यूडीएच मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।
नगरपालिकाओं के मर्जर के लिए दिया ज्ञापन
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पिलानी एवं विद्या विहार नगर पालिका के विलय की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। विद्या विहार नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन डाॅ. आरपी पारीक के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में कस्बे की दोनों नगर पालिकाओं के विलय के बाद पिलानी को नगर परिषद का दर्जा देनें की मांग की गई है। डॉ. पारीक ने यूडीएच मंत्री को बताया कि दोनों नगरपालिकाओं के मर्जर से नगर के विकास के लिए संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा।
यूडीएच मंत्री ने इस मांग पर सभी पक्षों से बात कर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान में आबू रोड़ के बाद पिलानी ऐसा दूसरा कस्बा है, जहां 2 नगर पालिका हैं।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर यूडीएच मंत्री के स्वागत के लिए जगदीश प्रसाद जोशी, रामप्रताप चनाना, विक्रम सिंह राठौड़, कैप्टेन नरेन्द्र सिंह राठौड़, जयसिंह शेखावत, सुरेन्द्र कौशिक, भगवती प्रसाद, कैलाश मास्टर, धर्मवीर, राजेश फोरमैन, सुमेर स्वामी, सुशील वर्मा, सुभाष सैनी, सुभाष ठेकेदार, योगेश शर्मा, अनिल पायल, शुभम, गौरव शर्मा, विक्की जाखोदिया, जॉनी गुर्जर, हरि सिंह शेखावत, दीपक नायक, विक्की वाल्मीकि व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।