Tuesday, December 3, 2024
Homeबगड़18 वर्ष से फरार 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार: 2006 में...

18 वर्ष से फरार 20 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार: 2006 में बगड़ थाने के हेड कांस्टेबल की डम्फर से टक्कर मारकर हत्या के बाद हुआ था फरार

बगड़, 28 अगस्त 2024: पिलानी पुलिस और डीएसटी झुंझुनू ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में 18 वर्ष से फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी 2006 में रात्रि गश्त के दौरान बगड़ थाने के हेड कांस्टेबल की हत्या कर फरार हो गया था और तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी।

थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने बताया कि साल 2006 में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस थाना बगड़ की पेट्रोलिंग टीम द्वारा कासिमपुरा से बगड़ की तरफ आते हुए एक डम्फर को रोकने का इशारा किया गया, परन्तु चालक डम्फर रोकने के बजाए उसे तेज गति से भगाने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सरकारी वाहन से उक्त डम्फर का पीछा शुरू किया गया तथा वायरलेस पर आस-पास के थानों को सूचना देकर नाकाबंदी भी करवाई गई। पीछा करने के दौरान नरहड़ के पास उक्त चालक ने जान से मारने की नियत से डम्पर से थाना बगड़ के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में बगड़ थाने के हेड कांस्टेबल हरिसिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे और सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में ईलाज के दौरान हेड कांस्टेबल हरिसिंह की मौत हो गई थी।

नरहड़ से दबोचा हत्या के आरोपी को

हेड कांस्टेबल हरी सिंह की हत्या के इस मामले में फरार आरोपी सदीक मेव की पुलिस को 18 वर्ष से तलाश थी। पिलानी पुलिस ने हत्या के आरोपी सदीक मेव पुत्र नूर मौहम्मद ऊर्फ डुण्डा, जाति मेव मुसलमान, उम्र 46 साल, निवासी उटावडा, थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) को नरहड़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नरहड़ दरगाह के सालाना मेले में आया था, जहां से डीएसटी झुंझुनू की सूचना पर उसे दबोचा गया। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी ने फरारी मेवात क्षेत्र में काटी।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम में पिलानी सीआई नारायण सिंह, उप निरीक्षक सत्यनारायण, कांस्टेबल धर्मवीर व राजकुमार, डीएसटी झुंझुनू के एएसआई शेरसिंह, हेड कांस्टेबल शशीकांत, कांस्टेबल दिनेश, योगेन्द्र व सन्दीप शामिल थे। विशेष योगदान हेड कांस्टेबल शशीकांत व कांस्टेबल दिनेश का रहा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!