झुंझुनू: जिला प्रशासन द्वारा वंचित एवं अकिंचन वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए संचालित “कलेक्टर की क्लास” के लिए अभ्यर्थियों का चयन 30 जुलाई को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि “कलेक्टर की क्लास” के नये बैच के लिए लिखित परीक्षा में कुल 99 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु चयन किया गया है। इन 99 अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के बाद 50 विद्यार्थियों का चयन “कलेक्टर की क्लास” के लिए होगा।
प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय पर संचालित की जाने वाली “कलेक्टर की क्लास” पूरी तरह निःशुल्क होती है।
सुबह 11:30 बजे पहुंचना होगा सूचना केन्द्र
“कलेक्टर की क्लास” के कोऑर्डिनेटर कमलकांत जोशी ने बताया कि लिखित परीक्षा में चयनित सभी 99 अभ्यर्थियों को सुबह 11:30 बजे तक आवश्यक रूप से सूचना केन्द्र पहुंचना होगा। सूचना केन्द्र सभागार में साक्षात्कार सुबह 11:55 से प्रारम्भ होंगे।