Friday, November 22, 2024
Homeपिलानीदेवरोड़ स्टेडियम के वॉलीबॉल खिलाड़ी की दोहरी उपलब्धि, नेशनल टीम में सिलेक्शन...

देवरोड़ स्टेडियम के वॉलीबॉल खिलाड़ी की दोहरी उपलब्धि, नेशनल टीम में सिलेक्शन के साथ जेईई एडवांस एग्जाम भी क्रैक किया

पिलानी, 19 जुलाई 2024: देवरोड़ स्टेडियम के खिलाड़ी ने खेल और पढ़ाई दोनों में एक साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दोहरी उपलब्धि हासिल की है। स्टेडियम के वॉलीबॉल खिलाड़ी निशांत धनखड़ ने अपने स्पोर्ट के नेशनल लेवल इवेंट में खेलते हुए आईआईटी एग्जाम भी क्रैक किया है। कल ही आईआईटी गांधीनगर (गुजरात) में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में निशांत का एडमिशन हुआ है। निशांत की इस उपलब्धि पर आज देवरोड़ स्टेडियम में उसका प्रशिक्षक और साथी खिलाड़ियों द्वारा अभिनंदन किया गया।

पिलानी ब्लॉक के पीपली निवासी निशांत धनखड़ की प्रतिभा का आज हर कोई कायल है। खेल व पढ़ाई, दोनों में उत्कृष्टता का बहुत ही शानदार उप‌हारण पेश कर निशांत अपने साथी खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल बन गया है। स्टेडियम के राष्ट्रपति अवार्डी कोच जयसिंह धनखड़ ने बताया कि निशांत 2023 में वॉलीबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका है। साथ ही आईआईटी के लिए भी परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। निशांत बिरला पब्लिक स्कूल का स्टूडेंट रहा है, जहां से उसने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 95% मार्क्स स्कोर किए। साथ ही जेईई मेंस में 99.69% अंक हासिल कर 1008वीं रैंक और जेईई एडवांस में 2393वीं रैंक हासिल करते हुए आईआईटी गांधीनगर में एडमिशन लिया है। यही नहीं वर्ष 2024 में NDA-53 एवं BITSAT-2024 की परीक्षाएं भी निशांत ने क्लियर की हैं।

कोच जयसिंह धनखड़ ने बताया कि स्पोर्ट्स और स्टडी के लिए निशांत का डेडीकेशन और डिसिप्लिन हर किसी के लिए अनुकरणीय है। वॉलीबॉल कोर्ट से आईआईटी तक का यह सफर किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। स्पोर्ट्स के नेशनल इवेंट में खेलना और जेईई एडवांस जैसी विश्व की दूसरी सबसे जटिल परीक्षा में सिलेक्शन लेना एक साथ बहुत रेयर कॉम्बिनेशन है। कोच धनखड़ ने बताया कि सर्दी, गर्मी या बारिश में भी निशांत प्रैक्टिस के लिए रोज स्टेडियम पहुंच जाता था। इससे साबित होता है कि खिलाड़ी ठान ले तो कोई भी लक्ष्य उसके लिए असम्भव नहीं।

निशांत ने वॉलीबॉल का सफर अपने पापा के साथ बिरला पब्लिक स्कूल के कोर्ट से शुरू किया था, जहां उसके पापा सुरेश धनखड़ वॉलीबॉल के कोच हैं। निशांत ने बताया कि वॉलीबॉल में उसके कोच पापा ही रहे तथा फिजिकल कंडीशनिंग के लिए ट्रेनिंग देवरोड़ खेल स्टेडियम के स्पोर्ट्स कोच जयसिंह धनखड़ से हासिल की। दोनों कोच से खेल की बारीकियों को सीख कर पिछले वर्ष निशांत ने नेशनल गेम्स में पार्टिसिपेट किया था। पढ़ाई में अपने अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट निशांत ने अपने दादा जी आर्य समाजी विचारक चन्दगी राम धनखड़ को देते हुए बताया कि दादा जी से ही कड़ी मेहनत, अनुशासन, अच्छे संस्कार और जीवन में कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली।

देवरोड़ स्टेडियम में निशांत के आईआईटी में प्रवेश पर खिलाड़ियों ने मिठाई बांट कर जश्न मनाया। इस मौके पर पट‌वार संघअध्यक्ष राजेश धनखड़, किसान यूनियन अध्यक्ष मोहर सिंह बलवदा, शीशराम धनखड़ सहित स्टेडियम के खिलाड़ी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!