Saturday, August 23, 2025
Homeराजस्थानवर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जारी किया राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का...

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने जारी किया राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का रिजल्ट

जयपुर, राजस्थान: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड (Rajasthan BSTC Pre Deled) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर उपलब्ध कराया गया है। परिणाम के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। इस बार जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

परीक्षा के महत्वपूर्ण तथ्य

  • परीक्षा की तिथि: 30 जून 2024
  • परीक्षा केंद्र: राजस्थान के 33 जिलों में सैकड़ों केंद्र
  • प्रोविजनल आंसर की: 5 जुलाई 2024 को जारी
  • ऑब्जेक्शन की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2024

रिजल्ट कैसे चेक करें

  1. वेबसाइट पर जाएं: predeledraj2024.in
  2. रिजल्ट लिंक: होमपेज पर Rajasthan BSTC PRE DElEd Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन करें: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. रिजल्ट देखें: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. प्रिंट आउट लें: प्रिंट पर क्लिक कर इसकी एक प्रति निकाल लें।

काउंसलिंग की प्रक्रिया

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र माने जाएंगे। काउंसलिंग की तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को डीएलएड कोर्स के लिए कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। मेरिट के आधार पर 5 प्रतिशत सीटों पर बाहरी अभ्यर्थियों को भी प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप

इस बार राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 600 अंकों के 200 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का था। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई थी। उम्मीदवारों को आवेदन करते समय अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प दिया गया था।

टॉपर्स

इस वर्ष की परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है कि वे इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉपर बने।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!