पीओके, पाकिस्तान: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की रावलकोट जेल से 20 खूंखार आतंकियों के भागने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जेल से भागते समय पुलिस की गोलीबारी में एक आतंकी की मौत हो गई, जबकि 19 अभी भी फरार हैं।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
जेल से भागने वाले आतंकियों की वारदात जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि आतंकी एक-एक करके दबे पांव जेल से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, जेल से उनकी भागने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, आतंकी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आतंकी मारा गया।
PoK jail break 20 Terrorists Run Away… Search Operation Continued#pok #JammuAndKashmir pic.twitter.com/mwid5p0HrF
— Sakshi (@sakkshiofficial) July 1, 2024
तलाश जारी, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस ने फरार आतंकियों की सूची जारी कर आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रावलकोट के सभी प्रवेश और निकास पॉइंट्स भी बंद कर दिए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि आतंकी अभी भी रावलकोट में ही छिपे हो सकते हैं।
जेल टूटने की वजहें अभी अज्ञात
यह घटना रावलकोट शहर में स्थित पुंछ जिला जेल में रविवार (30 जून) को शाम के समय हुई। जेल टूटने की वजहें अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जेल अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने पीओके की जेलों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं। जेल से इतनी बड़ी संख्या में आतंकियों का एक साथ भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी को दर्शाता है।