पिलानी में जल संकट की वजह से बने हालात के निरीक्षण के लिए आई जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल नगरपालिका ईओ की अनुपस्थिति को लेकर इतना नाराज हुई कि उन्होंने अपने पीए को ईओ के सस्पेंशन को लेकर प्रपोजल बनाने और उसे डीएलबी डायरेक्टर को भेजने के लिए कह दिया। पिलानी में जिला कलेक्टर के अलग ही तेवर देखने को मिले, इस दौरान गणेश कॉलोनी में उनकी कुछ लोगों से बहस भी हो गई। पिलानी दौरे के दौरान कई अधिकारियों को भी कलेक्टर ने लताड़ दिया।
आपको बता दें कि गिरते भूजल स्तर के चलते झुंझुनू जिले में लगभग सभी जगह भीषण जल संकट देखा जा रहा है। पिलानी ब्लॉक इस मामले में अधिक संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यहां भूजल स्तर खतरनाक स्तर तक नीचे जा चुका है और कई जगह तो यह पूरी तरह खत्म ही हो गया है। एक ओर जलदाय विभाग जलापूर्ति नहीं कर पा रहा वहीं दूसरी ओर जनता भी अब लगातार सड़कों पर है और पानी के लिए संघर्ष कर रही है।
समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों और लोगों से मिलने आई जिला कलेक्टर ईओ प्रियंका बुडानिया के छुट्टी पर होने की जानकारी मिलने पर भड़क गईं। उनका कहना था कि सभी अधिकारियों को अवकाश पर जाने से पहले सूचना देने के निर्देश दिए गए थे, उसके बावजूद ईओ बिना सूचना के छुट्टी पर हैं ये सही नहीं है। जिला कलेक्टर ने अपने पीए कोई ओ के सस्पेंशन का प्रपोजल बना कर उसे डीएलबी डायरेक्टर को भेजने के लिए कह दिया।

उधर ईओ प्रियंका बुडानिया ने इस बारे में बताया कि उन्होंने 29 अप्रैल को पारिवारिक कारणों से 14 मई से 22 मई तक अवकाश के लिए आवेदन दिया था, जिसे स्वायत्त शासन विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया है। इस दौरान चिड़ावा ईओ रोहित मील को पिलानी नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश भी डीएलबी द्वारा जारी किए गए हैं। ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि अवकाश की सूचना जिला कलेक्टर को भी दी गई थी।

पिलानी में जिला कलेक्टर वार्ड नं 7, 19, 20 गणेश कॉलोनी, राजपूत हॉस्टल कॉलोनी सहित कुछ अन्य वार्डों में भी गई और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता शरद कुमार, सूरजगढ़ एसडीएम दयानन्द रूयल, एक्स ईएन मदन लाल मीणा, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, जेईएन सोनू सहित प्रशासन और जलदाय विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।