राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झेरली में कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पिलानी एसीबीईओ प्रेमचंद खन्ना थे जबकि विशिष्ट अतिथि सुदर्शन शर्मा और लोकेन्द्रसिंह शेखावत थे।
प्रधानाचार्य सुशीला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कला वर्ग में विद्यालय की छात्रा मंजिला ने 89%, डिम्पल ने 84.60%, मंयक शर्मा ने 81.80%, खुशी शेखावत ने 81.40% तथा कोमल मीणा ने 80.60% अंक प्राप्त किए हैं। संस्था की 6 बालिकाओं का गार्गी पुरस्कार में भी चयन हुआ है। उत्कृष्ट रिजल्ट पर छात्राओं का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह में नरवीण सिंह, पुरूषोत्तम भटैया, भानसिह सांवरमल जांगिड़ शिव कुमार शर्मा नवीन गुप्ता राधेश्याम मीणा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ में संजीव कुमार, इन्दिरा, प्रकाश, ललित शर्मा, मंजू झाझड़िया, नेहाल चौधरी, करणी सिंह, सुनीता शर्मा, प्रदीप सैनी भी मौजूद रहे। मंचसंचालन उप प्रधानाचार्य सुमन ने किया।